logo-image

हॉकी यूथ ओलंपिक : महिला टीम ने भी सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक के 5 ए साइड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम-4 में कदम रखा.

Updated on: 13 Oct 2018, 07:06 AM

नई दिल्ली:

भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक के 5 ए साइड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम-4 में कदम रखा. भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में एक गोल जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे.

भारत के लिए लालरेमसियामी ने 10वें, टेटे सलीमा ने 14वें और बलजीत कौर ने 14वें मिनट में गोल किए. महिला टीम से पहले भारतीय पुरुष टीम भी पोलैंड की पुरुष टीम को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना में जारी यूथ ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. भारतीय टीम ने गुरुवार देर रात पूल-ए में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से मात थी. 

और पढ़ें : सरदार सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : हॉकी इंडिया