logo-image

बीएसी के उपाध्यक्ष चुने गए भारतीय बैडमिंटन संघ के हिमंता बिस्वा सरमा

शनिवार को 50 वर्षीय हिमंता बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sarma) को 40 में से 35 वोट मिले.

Updated on: 26 May 2019, 03:29 PM

नई दिल्ली:

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई (BAI)) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sarma) को एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएसी ((BAC)) का उपाध्यक्ष चुना गया है. शनिवार को 50 वर्षीय हिमंता बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sarma) को 40 में से 35 वोट मिले.

बीएआई (BAI) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, 'बीएआई (BAI) अध्यक्ष महाद्वीपीय समिति में अपना स्थान बना रहे हैं और हमें यकीन है कि इसके जरिए बीएआई (BAI) को एशियाई परिषद से समर्थन मिलेगा और क्षेत्र में बैडमिंटन को विकास करने में मदद मिलेगा.'

बीएसी ((BAC) के अध्यक्ष एंटोन सुबवो ने बीएआई (BAI) सचिव (टूर्नामेंट) ओमार राशिद को भी बैडमिंटन एशिया की विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान को हराने के बाद क्या बड़ा उलट फेर करेगी अफगानिस्तान, जानें क्या है टीम का हाल

सुधाकर वेमुरी भी बीएसी ((BAC) तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.