logo-image

Hockey World Cup 2018: जीत के बाद भारतीय कोच बोले- अब शुरू होगा असली 'वर्ल्ड कप'

Hockey World Cup 2018: जीत के बाद भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) सिंह ने कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है जिसमें मेजबानों ने कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Updated on: 09 Dec 2018, 01:12 PM

नई दिल्ली:

भारत ने शनिवार को कनाडा को 5-1 से मात देकर ओडिशा पुरुष हॉकी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल-सी के मैच में भारत के लिए ललित उपाध्याय (47वें और 57वें मिनट में) ने दो गोल किए। उनके अलावा हरमनप्रीत सिंह ने 12वें, चिंग्लेनसाना सिंह ने 46वें और अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में गोल किए।

जीत के बाद भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) सिंह ने कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है जिसमें मेजबानों ने कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) ने कहा, ‘जो मेरे कमरे में गए होंगे, वे जानते हैं कि मैंने पहले ही अपने कमरे में लिख दिया है कि कौन क्वार्टरफाइनल में खेलेगा और कौन सेमीफाइनल में. मेरे लिए चार देशों का टूर्नामेंट खत्म हुआ है और विश्व कप अब शुरू हुआ है.’

और पढ़ें: हॉकी विश्व कप : कनाडा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत 

उन्होंने कहा, ‘क्वार्टरफाइनल से आप पदक की दौड़ में होते हैं. असली टूर्नामेंट अगले मैच से शुरू होगा.’ हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) ने कहा कि भारतीय टीम शुरुआती दो क्वार्टर में गोल की कोशिश में बॉल को लेकर दौड़ रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘हम फाइनल पास से चूक रहे थे, हम गोल के लिए दौड़ रहे थे. हमें इंतजार करना चाहिए था, बॉल की तरफ दौड़ नहीं सकते. मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने ज्यादा ही दौड़ लगाई.’

उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा ही तेजी में थे. हमें इससे बचना होगा.’हालांकि वह इस बात से निराश थे कि भारतीय टीम गोल गंवा बैठी. उन्होंने कहा, ‘हम क्लीन-शीट रखने में असफल रहे और मुझे इससे बुरा लग रहा है.’

और पढ़ें: प्रोफेशनल बॉक्सिंग : अमेरिका में पदार्पण को तैयार हैं विजेंदर सिंह, अब तक नहीं गंवाया है एक भी मुकाबला 

हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) ने कहा, ‘गोल गंवाकर आप लय प्रतिद्वंद्वी को दे देते होय इस क्लीन-शीट से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनता है.’