logo-image

फ्रेंच ओपन : बारबोरा-कैटरीना की जोड़ी ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सीनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब का खिताब अपने नाम कर लिया।

Updated on: 10 Jun 2018, 10:03 PM

पेरिस:

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सीनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब का खिताब अपने नाम कर लिया।

बारबोरा और कैटरीना की जोड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम युगल खिताब है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबोरा-कैटरीना की छठी सीड जोड़ी ने महिला युगल के फाइनल में जापान की माकोटो निनोमिया और एरी होजुमी की जोड़ी को 6-3, 6-3 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। 

चेक गणराज्य की जोड़ी ने एक घंटे पांच मिनट में यह मुकाबला जीता। इस जीत के साथ ही बारबोरा और कैटरीना की जोड़ी ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का जापानी जोड़ी का सपना तोड़ दिया। 

बारबोरा और कैटरीना वर्ष 2011 में आंद्रिया लवास्कोवा और लुसी रदेस्का के खिताब जीतने के बाद खिताबी जीत हासिल करने वाली पहली चेक गणराज्य जोड़ी हैं।

और पढ़ें: फ्रेंच ओपन: थीम को हराकर राफेल नडाल ने जीता 11वां खिताब