logo-image

फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप: सीट भरी रहे इसलिए बांटे गए 27,000 फ्री टिकट!

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस मैच के शुरुआती लम्हों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इस स्टेडियम में करीब 56,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

Updated on: 07 Oct 2017, 06:29 AM

highlights

  • दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 56,000 दर्शकों की क्षमता
  • अमेरिका और भारत के बीच मैच के लिए बांटे गए फ्री टिकट

नई दिल्ली:

अंडर-17 वर्ल्ड कप के नई दिल्ली में शुक्रवार को हुए मैच के लिए 27,000 फ्री-टिकट बांटे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहल इसलिए की गई ताकि सीटें भरी रहें और शर्मिंदगी से बचा जा सके।

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस मैच के शुरुआती लम्हों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इस स्टेडियम में करीब 56,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

भारत और अमेरिका के बीच इस मैच में मेजबान टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटों को भरने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों को स्टेडियम में बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: रांची टी-20 में वनडे की सफलता दोहराना चाहेगा भारत

भारत पहली बार फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। मैचों का आयोजन दिल्ली के अलावा मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता में किया गया है।

इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 अक्टूबर को होना है। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इससे पहले ग्रीनपीस नाम की संस्था कह चुकी है कि वर्ल्ड कप के मैच जिन शहरों में हो रहे हैं, वहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है और यह खिलाड़ियों और मैच देखने आने वालों के स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: बेगम अख्तर का 103वां जन्मदिन, गूगल ने अपने खास अंदाज में किया 'गजल की मल्लिका' को याद