logo-image

फीफा ने इराक से मेजबानी पर तीन दशक का बैन हटाया, 'VAR' सिस्टम को दिखाई हरी झंडी

फीफा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों की मेजबानी को लेकर इराक पर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध हटा दिया है।

Updated on: 03 Jun 2018, 07:46 AM

नई दिल्ली:

फीफा मैचों की मेजबानी को लेकर इराक के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। फीफा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों की मेजबानी को लेकर इराक पर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध हटा दिया है। फीफा ने इराकी शहर आर्बिल, बसरा और कर्बला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी है।

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को फीफा परिषद की बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस की।

इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इन्फेनटिनो ने पत्रकारों से कहा, ‘हम आर्बिल, बसरा और कर्बला शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे रहे हैं।'

इसके साथ ही फीफा ने रुस में आयोजित होने वाले विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी टेक्नॉलजी को हरी झंडी दे दी है। यह पहली बार होगा जब इस तरह की तकनीक का इस्तामाल फीफा मैंचों के दौरान होगा।

इस तकनीक की मदद से किसी गोल के होने, पेनाल्टी मिलने का पता चल सकेगा और साथ ही मैच के दौरान पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ISL FINAL 2017-18, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC: फाइनल की जंग में भिड़ेंगी बेंगलुरु-चेन्नइयन