logo-image

दिल्लीः राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, फरहान अख्तर ने दिखाई हरी झंडी

रविवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

Updated on: 05 Nov 2017, 08:45 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में रविवार को नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। बॉलीवुड के अभिनेता फरहान अख्तर और भारतीय टीम के गेंदबाज मुनफ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इस चैंपियनशिप का आगाज किया।

इंधन बचाने संबंधी जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से इस इवेंट को पेट्रोलियम कंज़र्वेशन एंड रिसर्च एसोसिएशन और तमाम कंपनी की साझेदारी में साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे आयोजित किया।

इस चैंपियनशिप में देश के कई राज्यों से 150 एथलीट साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए जागरुक करना साथ ही फ्यूल कंजर्वेशन के लिए मोटिवेट करना है। इस इवेंट को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

और पढ़ेंः जानिए अंडर 15 से भारतीय टीम के कप्तान बनने तक कैसा रहा कोहली का सफर