logo-image

हॉकी : चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से

भारत की पुरुष हॉकी टीम 23 जून से एक जुलाई तक खेले जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी।

Updated on: 15 Mar 2018, 10:00 PM

नई दिल्ली:

भारत की पुरुष हॉकी टीम 23 जून से एक जुलाई तक खेले जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच के बाद होने वाले दूसरे मैच में यूरोपियन चैम्पियन नीदरलैंड्स ओलम्पिक विजेता अर्जेंटीना से भिड़ेगी।

पहले दिन का अंत आस्ट्रेलिया और बेल्जियम के मुकाबले के साथ होगा। अगले दिन दो पड़ोसी मुल्क नीदरलैंडस और बेल्जियम आमने-सामने होंगी। बेल्जियम 26 जून को पेन अमेरिका विजेता अर्जेंटीना से मुकाबला करेगा।

यूरोपियन चैम्पियन नीदरलैंड्स और एशियाई विजेता भारत 30 जून को एक दूसरे से मुकाबला करेंगे।

और पढ़ें: उपचुनाव जीत से गदगद अखिलेश बोले- यह दलितों-पिछड़ों की जीत है