logo-image

एटीपी रैंकिंग : नडाल की शीर्ष पर वापसी, फेडरर दूसरे नंबर पर खिसके

इटली ओपन का खिताब जीतने के बाद 31 वर्षीय नडाल 8,770 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया जबकि फेडरर 8,670 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर लुढक गए।

Updated on: 22 May 2018, 12:28 AM

नई दिल्ली:

इटली ओपन का खिताब आठवीं बार जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

बीबीसी के अनुसार, नडाल ने रविवार को यहां इटली ओपन के एक रोमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 1-6, 6-3 से मात दी।

इटली ओपन का खिताब जीतने के बाद 31 वर्षीय नडाल 8,770 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया जबकि फेडरर 8,670 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर लुढक गए।

टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले क्रोएशिया के मारिन सिलिक को भी एक स्थान का लाभ हुआ और 4,950 अंकों के साथ वह चौथे पायदान पर पहुंच गए जबकि बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव पांचवें पायदान पर खिसक गए।

ज्वेरेव फाइनल में मिली हारे के बावजूद तीसरे पायदान पर बने हुए हैं।