logo-image

गोल्ड मेडलिस्ट स्वप्ना बर्मन को मिलेंगे 7 जोड़ी विशेष जूते, एशियन गेम्स में जीता था स्वर्ण

जकार्ता खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सभी को उनकी इस समस्या के बारे में पता चला था.

Updated on: 05 Nov 2018, 09:24 PM

नई दिल्ली:

एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट स्वप्ना बर्मन को हेप्टैथलॉन की सभी 7 स्पर्धाओं के लिए अलग-अलग सात विशेष जूते मिलेंगे. खेल सामग्री बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी एडिडास ने सोमवार को यह घोषणा की. इस साल हुए एशियन गेम्स की हेप्टैथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय स्वप्ना के दोनों पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं.

जकार्ता खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सभी को उनकी इस समस्या के बारे में पता चला था. बयान के अनुसार पिछले दो महीने से एडिडास स्वप्ना की परेशानी का हल निकालने के लिए भारत में अपने अधिकारियों और जर्मनी में अपने मुख्यालय में खिलाड़ी सेवा प्रयोगशाला के साथ विस्तृत काम कर रहा था.

और पढ़ें: IND vs WI 2nd T20: लखनऊ में नहीं देखने को मिलेगा बड़ा स्कोर, जानें क्यों 

इस खिलाड़ी के पैर के आकलन के बाद कंपनी ने विशेष जूता तैयार कर स्वप्ना की मदद करने का फैसला किया. उन्हें अब प्रत्येक स्पर्धा के लिए एक यानी कुल 7 जोड़ी जूते दिए जाएंगे.