logo-image
Live

गुरजंत सिंह ने दागा गोल, भारत-साउथ कोरिया का मैच 1-1 से ड्रा

एशिया कप में भारत का आज चौथा मुकाबला साउथ कोरिया से है। भारत अपने पहले तीन मुकाबले जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।

Updated on: 18 Oct 2017, 06:45 PM

नई दिल्ली:

एशिया कप में भारत का आज चौथा मुकाबला साउथ कोरिया से है। भारत अपने पहले तीन मुकाबले जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।

आज भी भारत साउथ कोरिया के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को हर हाल में बनाए रखना चाहेगा। कोरिया की टीम की बात करें तो टीम अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा है और वह पूल बी में मलयेशिया के बाद दूसरे नंबर पर रहा था।

भारत ने पहले मैच में जापान को 5-1 से हराने के बाद बांग्लादेश को 7-0 से रौंदा और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया। विश्व रैकिंग में भी भारत अभी छठे जबकि कोरिया13वें स्थान पर है।

Live Updates

#गुरजंत सिंह ने दागा गोल, भारत-साउथ कोरिया का मैच 1-1 से ड्रा

#गुरजंत सिंह ने दागा गोल, स्कोर 1-1 से बराबर

#तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म, दक्षिण कोरिया 1-0 से आगे

#ली जैंगजुंग ने किया कोरिया का पहला गोल, भारत पर दबाव

#दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म, स्कोर 0-0

#पहले क्वार्टर का खेल खत्म, स्कोर 0-0

# खेल शुरू हो गया है। दोनों टीमें अभी डिफेंसिव खेल का प्रदर्शन कर रही है।

# भारत के 11 खिलाड़ी जो कोरिया के खिलाफ खेलेंगे

# दोनों टीमे मैदान में उतरी

भारतीय खिलाड़ी सरदार सिंह और कप्तान मनप्रीत सिंह बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम हर पक्ष में कोरिया से बेहतर नजर आ रही है लेकिन भारत किसी भी हाल में दक्षिण कोरिया को कमतर नहीं आंकेगा।