logo-image

ऑस्ट्रेलिया ओपनः चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए एंडी मरे

ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का इस साल भी ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने का सपना, सपना ही रह जाएगा।

Updated on: 04 Jan 2018, 07:50 PM

मेड्रिड:

ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का इस साल भी ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने का सपना, सपना ही रह जाएगा। अपनी हिप इंजरी के कारण मरे साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो गए हैं।

मरे पांच बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन हर बार खिताब को जीतने से चूक गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस चोट के कारण मरे ने इससे पहले मंगलवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से भी अपना नाम वापस लिया था। वह अमेरिका के खिलाड़ी रेयान हेरिसन के खिलाफ अपने पहले दौर का मैच नहीं खेल पाए।

तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले मरे ने पिछले साल विंबलडन ओपन के बाद से किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। मरे ने कहा, 'दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं इस साल मेलबर्न में नहीं खेल पाऊंगा, क्योंकि अभी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार नहीं हूं।'

और पढ़ेंः IND Vs SA: विदेशी जमीन पर खराब प्रदर्शन के दाग को धोने कल उतरेगी टीम इंडिया

ब्रिटेन के 30 वर्षीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया से अपने देश लंदन वापस जाएंगे। आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत 15 जनवरी को होगी।

मरे ने कहा, 'मैं मेरे प्रति समर्थन के लिए मिले सभी संदेशों के लिए आभारी हूं और आशा है कि मैं जल्द ही कोर्ट पर लौटूंगा।'

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग तिले ने कहा कि मरे हिप इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं देते हैं।

जापान के खिलाड़ी केइ निशिकोरी भी कलाई में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो चुके हैं।

और पढ़ेंः योहाना कोंटा क्वार्टर फाइनल में हुईं चोटिल, ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से बाहर