logo-image

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : सेमीफाइनल में पहुंचीं ताइ जु यिंग

ताइवान की वर्ल्ड नम्बर-1 बैडमिटन खिलाड़ी ताइ जु यिंग ने शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 16 Mar 2018, 07:00 PM

नई दिल्ली:

ताइवान की वर्ल्ड नम्बर-1 बैडमिटन खिलाड़ी ताइ जु यिंग ने शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विजेता यिंग ने जापान की अया ओहोरी को मात दी।

यिंग ने वल्र्ड नम्बर-14 ओहोरी को 33 मिनट के भीतर सीधे गेम में 21-12, 21-13 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। वह अपने खिताब को बचाए रखने से केवल दो कदम दूर हैं।

ओहोरी और यिंग के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले गए हैं और इन सभी में यिंग ने जीत हासिल की है।

और पढ़ें: केजरीवाल की माफी से नाराज भगवंत मान का 'आप' से इस्तीफा

भारतीय बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पहले ही दौर में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाने वाली यिंग ने पिछले साल पहली बारी खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में अगर वह इसे दोबारा जीत लेती हैं, तो वह लगातार दो बार इस खिताब को अपने नाम करेंगी।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को यिंग का सामना चीन की चेन युफेई से होगा।

और पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ TDP का अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकार