logo-image

'हग डिप्लोमेसी' पर बोली शिवसेना, राहुल गांधी ने मोदी को झप्पी नहीं झटका दिया

शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं। जिस तरह से मोदी जी को जादू की झप्पी लगाई वो झप्पी नहीं थी झटका था।'

Updated on: 20 Jul 2018, 09:15 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को सदन के अंदर गले लगाने को 'झप्पी' नहीं 'झटका' बताया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं। जिस तरह से मोदी जी को जादू की झप्पी लगाई वो झप्पी नहीं थी झटका था।'

केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने राहुल द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है।'

वहीं बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, 'राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वो बिना किसी प्रमाण के हमारे मंत्रियों पर निशाना नहीं साध सकते। वो सदन में ड्रामा कर रहे थे और मोदी जी को गले लगा रहे थे। उनका अगला क़दम बॉलीवुड है हमलोगों को उन्हें वहां भेजना होगा।'

हालांकि आख़िर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल द्वारा पीएम मोदी को लगे लगाने और बाद में फिर आंख मटकाने को लेकर आपत्ति ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि सदन की अपनी मर्यादा है इसलिए यहां इस तरह की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में शुक्रवार को सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में शुक्रवार को उस समय थोड़ी बेचैनी देखी गई जब घटक दल शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसदीय कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल ने कहा, 'हम आज संसदीय कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं। हमने संसद की उपस्थिति में भी अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं।'

उन्होंने कहा, 'तेलुगू देशम पार्टी और कांग्रेस ने जो प्रस्ताव लाया है उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'हमारे पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और उनके लिए सदन के भीतर और बाहर संघर्ष कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि जब शिवसेना जनता की बात करती है तो कोई पार्टी उसके समर्थन में नहीं आती है।

और पढ़ें- राहुल के भाषण पर बोली कांग्रेस, सदन में भूकंप आ गया, BJP बोली अपरिपक्व