logo-image

बीजेपी के ‘शत्रु’ अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का देंगे साथ, व्हिप का करेंगे पालन

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव में पार्टी के साथ खड़े हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे।

Updated on: 19 Jul 2018, 05:03 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव में पार्टी के साथ खड़े हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘ मुझे लगता है विपक्ष में बुद्धिजीवी हैं, लेकिन उन्हें ये बाद में करना चाहिए था। क्योंकि हमारे पर संख्या बल है और हम बहुत आशान्वित हैं’।

इसके साथ ही शत्रुघ्न ने कहा, ‘ ना तो मैंने बीजेपी को छोड़ा है और ना ही पार्टी ने मुझे। जब तक मैं बीजेपी में हूं इसका समर्थन करूंगा और व्हिप को मानूंगा।

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी को अलविदा कह देंगे। आए दिन उनके बगावती बयान भी इसी तरफ इशारा करते हैं।

और पढ़ें : अविश्वास प्रस्ताव पर एसपी का स्टैंड वाले सवाल पर भड़के राम गोपाल, कहा- #@$...हो क्या?

पिछले महीने आप के मंच से शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था  एक 'तथाकथित' चाय बेचने वाला चाय बेचते बेचते कहां से कहां पहुंच सकता है, तो मैं नोटबन्दी और जीएसटी पर क्यों नहीं बोल सकता हूं? 

इससे पहले भी बीजेपी के शत्रुघ्न ने एक सभा में सीधे मोदी पर वार करते हुए कहा था, ‘ मैं वो नहीं जो सिर्फ वादा करता हूं, जैसे सबके अकाउंट में 15 लाख रुपए डालने का वादा’।

और पढ़ें : सीएम शिवराज ने दिग्विजय बताया देशद्रोही, कहा- जाते हैं आतंकवादियों के घर