logo-image

राहुल पर लाल हो गईं हरसिमरत, कहा- संसद है मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहींं

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। पिछले चार साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग होगी। संसद में आज राहुल गांधी के अभिभाषण के दौरान हंगामा और हंसी मज़ाक दोनों देखने को मिला।

Updated on: 20 Jul 2018, 04:27 PM

नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। पिछले चार साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग होगी। संसद में आज राहुल गांधी के अभिभाषण के दौरान हंगामा और हंसी मज़ाक दोनों देखने को मिला।

लेकिन जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया तो सभी लोग हैरान हो गए और इसका स्वागत किया। लेकिन केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को यह पसंद नहीं आया।

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि, ' ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है।

जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फौरन इस पर टोका और पूछा, 'आप (हरसिमर) तो मुस्कुरा रही थीं।

गौरतलब है कि अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'आप (बीजेपी) लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है। आप मुझे पप्पू और बहुत सारी गालियां देते हैं। लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है'।

और पढ़ें : वीडियो: सदन में चर्चा के दौरान क्या हुआ जो पीएम मोदी से गले मिलने पहुंच गए राहुल गांधी

ऐसा कहकर राहुल गांधी पीएम मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और फिर गले लगा लिया। इस दौरान मोदी उनसे कुछ बोलकर हंस पड़ें।