logo-image

पूर्वोत्तर के आखिरी गढ़ मिजोरम से कांग्रेस का सूपड़ा साफ, MNF बनाएगी सरकार

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 28 नवंबर को एक चरण में हुए मतदान के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अन्य राज्यों के साथ मिजोरम चुनाव के भी नतीजे आज घोषित हो जाएंगे.

Updated on: 11 Dec 2018, 10:23 PM

आइजोल:

पूर्वोत्तर के आखिरी राज्य में सत्ता पर काबिज कांग्रेस का वहां से सूपड़ा साफ हो गया है. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के हारने के बाद अब पूरे पूर्वोत्तर से कांग्रेस की सत्ता खत्म हो गई है. मिजोरम उसका आखिरी गढ़ था जिसे एमएऩएफ ने छीन लिया है. अब तक मुख्य विपक्षी दल रहे मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को वहां की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है. मिजोरम में एमएनएफ को 26 सीटें इस विधानसभा चुनाव में मिली है जबकि कांग्रेस को 5, बीजेपी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटें मिली है. मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें थी जिसमें सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत थी. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बहुमत से 5 सीटें अधिक मिली है.

 कांग्रेस के मुख्यमंत्री ललथनहवला चम्फाई दक्षिण सीट और अपने गृह क्षेत्र सरछिप दोनों जगहों से हार चुके हैं. सरकार बनाने को लेकर एमएऩएफ पार्टी के अध्यक्ष जोरा मथंगा ने पार्टी की जीत के बाद कहा, हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे न ही बीजेपी के साथ और न ही किसी दूसरी पार्टी के साथ क्योंकि हमारी पार्टी अपने बलबूते 40 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की है. हम नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक गठबंधन का हिस्सा है लेकिन हम कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

पूर्वोत्तर के आखिरी राज्य में सत्ता पर काबिज कांग्रेस का वहां से सूपड़ा साफ हो गया है. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के हारने के बाद अब पूरे पूर्वोत्तर से कांग्रेस की सत्ता खत्म हो गई है.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

एमएनएफ की बनेगी सरकार

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

मिजोरम में MNF को पूर्ण बहुमत, 26 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

एमएऩएफ पार्टी के अध्यक्ष जोरा मथंगा ने पार्टी की जीत के बाद कहा, हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे न ही बीजेपी के साथ और न ही किसी दूसरी पार्टी के साथ क्योंकि हमारी पार्टी अपने बलबूते 40 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की है. हम नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक गठबंधन का हिस्सा है लेकिन हम कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

मिजो नेशनल फ्रंट ने 16 सीटों, कांग्रेस ने 4, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 7 सीटों पर जीत हासिल की. वोटों की गिनती जारी.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला अपने गृह क्षेत्र सरछिप सीट से भी चुनाव हारे, जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने हराया

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

मिजोरम में 12 सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट को मिली जीत, 7 सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत.



calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

मिजोरम में परिणाम आने शुरू हुए, 11 सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट को मिली जीत, 3 सीटों पर अन्य की जीत- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

मिजोरम में एमएनएफ 29 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त, बीजेपी 01 और अन्य को 04 पर बढ़त.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला को चम्फाई दक्षिण सीट से मिली हार, मिजो नेशनल फ्रंट के टी जे ललनुंतलुआंगा ने जीत हासिल की.



calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

मिजोरम में एमएनएफ 27 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 7 सीटों पर बढ़त, बीजेपी 01 और अन्य को 05 पर बढ़त.

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री ललथनहवला दोनों सीटों, अपने गृह क्षेत्र सरछिप और म्यांमार सीमा पर स्थित चम्फाई दक्षिण सीट से पीछे चल रहे हैं. सरछिप सीट से जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा और चम्फाई दक्षिण सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के टी जे ललनुंतलुआंगा आगे.

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

आइजोल में बहुमत के रूप में बढ़त बनाने के बाद मिजो नेशनल फ्रंट के कार्यालय में मिठाई बांटी जा रही है. एमएनएफ 24 सीटों पर आगे चल रही है.



calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

मिजोरम में सभी 40 सीटों के रुझान सामने आए, सत्तारूढ़ कांग्रेस को पीछे कर एमएनएफ 24 सीटों पर आगे, कांग्रेस 10, बीजेपी 01 और अन्य 5 सीटों पर आगे

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

मिजोरम के तवी विधानसभा क्षेत्र से एमएनएफ के प्रत्याशी आर लालजिरयाना आगे चल रहे हैं. 31 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं, एमएनएफ- 17, कांग्रेस- 11, बीजेपी- 2, अन्य-1 पर आगे.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

10 सीटों के रुझान सामने आए, मिजोरम में MNF 6 सीटों पर, कांग्रेस 2, बीजेपी और अन्य 1-1 सीट पर आगे

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी ने भी एक सीट पर बनाई बढ़त



calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

मिजोरम में 5 सीटों के रुझान सामने आए, एक सीट पर कांग्रेस और 3 सीट पर एमएनएफ और 1 पर अन्य आगे

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आशीष कुंद्रा ने कहा कि राज्य के 13 केंद्रों के 40 मतगणना हॉल में तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है. कुंद्रा ने कहा, 'पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना होगी.'

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

मिजोरम में दो सीटों के रुझान सामने आए, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर एमएनएफ आगे

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

मिजोरम में 40 सीटों पर हुए 2018 विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हुई शुरू




calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

2018 विधानसभा चुनाव में कुल 209 उम्मीदवारों के किस्मत तय होने वाले हैं, जो 2013 के मुकाबले 67 ज्यादा हैं. 209 उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं. 2013 में केवल छह महिला उम्मीदवार मैदान में थीं, जिसमें से किसी ने भी जीत हासिल नहीं की थी.

calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

मिजोरम की राजधानी आइजोल के एक मतगणना केंद्र की तस्वीर. विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.



calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 40 में से 34 सीटें हासिल की थी. कांग्रेस को कुल 44.6 फीसदी वोट मिले थे वहीं 5 सीटें जीतने वाली मिजो नेशनल फ्रंट को 28.7 फीसदी वोट हासिल हुई थी. पिछले चुनाव में बीजेपी की मौजूदगी न के बराबर थी और सिर्फ 0.4 फीसदी वोट मिली थी. राज्य की एक सीट मिजोरम पीपल्स कांफ्रेंस के पास गई थी.

calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

मिजोरम चुनाव में इस बार कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2013 और 2008 में मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में क्रमश: 83.41 प्रतिशत और 82.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.