logo-image

आज इस राज्य में कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान

प्रत्याशियों की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और पूर्वोत्तर के इंचार्ज लुईजिन्हो फलैरो करेंगे.

Updated on: 11 Oct 2018, 05:31 PM

नई दिल्ली:

मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमिटी आज विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्याशियों की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और पूर्वोत्तर के इंचार्ज लुईजिन्हो फलैरो करेंगे. फ़िलहाल पूर्वोत्तर में मिजोरम ही एक ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस सत्ता में है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कांग्रेस राज्य में वापसी कर पाती है या नहीं.

बताया जा रहा है कि हाल ही में दो वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे के बाद से पार्टी को राज्य में गहरा धक्का लगा है और इसकी चुनावी तैयारियों पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है. यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों पार्टी नेताओं में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर आपस में बहुत टशन चल रही है.

इस बीच पार्टी आलाकमान कुछ ऐसे बुजुर्ग नेताओं को टिकट देना नहीं छह रहा है, जिनकी जितने की सम्भावना नहीं है.

मुख्यमंत्री ललथनहवला और उनकी पार्टी प्रतिद्वंद्वी मिज़ो नेशनल फ्रंट से कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को मतदान होने वाला है.