logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक ने commercial bank के लिए 5 Days working वाली रिपोर्ट को किया खारिज

योगेश दयाल बोले यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है, आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है

Updated on: 20 Apr 2019, 09:06 PM

मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. जिसमें बताया गया कि कमर्शियल बैंक सप्ताह में 5 दिन ही काम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मीडिया के कुछ वर्गों में बताया गया है कि RBI के निर्देशों पर कमर्शियल बैंक सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम करेंगे. यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है.

 आरबीआई का स्पष्टीकरण मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर आया. जिसमें दावा किया गया था कि बैंकों के लिए पांच-दिवसीय कार्य योजना को मंजूरी दी गई है. यह 1 जून से लागू होगी.