logo-image

दो दिन में लगातार वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसा महंगा, जानिए किस शहर की क्या है रेट

कोलकाता में पेट्रोल 74 के पार, डीजल में भी आया उछाल, कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख

Updated on: 02 Mar 2019, 08:13 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दाम में शनिवार को फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि जारी रही. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 13 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. डीजल में भी वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल 15 पैसे महंगा हो गया है. वहीं मुंबई में डीजल की वृद्धि 34 पैसे दर्ज की गई. चेन्नई में डीजल का भाव 16 पैसे और बढ़ गया. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें - अभिनंदन को छोड़ने के लिए इसलिए मजबूर हो गए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.94 रुपये 74.03 रुपये, 77.57 रुपये और 74.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.27 रुपये और 68.06 रुपये प्रति लीटर, 70.47 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

देखें वीडियो - भारत-पाक विवाद: श्रीसंत का बयान, कहा गर्व है अपने देश और जवानों पर