नई दिल्ली:
दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने रविवार को कहा कि उसे अमेरिकी तकनीकी कंपनी अलाइट सॉल्यूशन एलएलसी से दस साल के लिए 1.5 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) का सौदा मिला है।
विप्रो ने एक बयान में कहा, 'हमने अलाइट सॉल्यूशन को दस साल तक कई समाधान व सेवाएं प्रदान करने का करार किया किया है। अलाइट सॉल्यूशन प्रौद्योगिकी समर्थित स्वास्थ्य, मानव संसाधन और वित्तीय समाधान के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है।'
कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है और इससे 10 साल में 1.5 अरब से लेकर 1.6 अरब डॉलर तक का राजस्व प्राप्त होगा।
RELATED TAG: Wipro, Alight Solutions, Wipro Alight Solutions Contract,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें