logo-image

सॉफ्टवेयर कंपनी WIPRO को अमेरिका से मिला 1.5 अरब डॉलर का सौदा

विप्रो ने एक बयान में कहा, 'हमने अलाइट सॉल्यूशन को दस साल तक कई समाधान व सेवाएं प्रदान करने का करार किया किया है।

Updated on: 02 Sep 2018, 06:22 PM

नई दिल्ली:

दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने रविवार को कहा कि उसे अमेरिकी तकनीकी कंपनी अलाइट सॉल्यूशन एलएलसी से दस साल के लिए 1.5 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) का सौदा मिला है।

विप्रो ने एक बयान में कहा, 'हमने अलाइट सॉल्यूशन को दस साल तक कई समाधान व सेवाएं प्रदान करने का करार किया किया है। अलाइट सॉल्यूशन प्रौद्योगिकी समर्थित स्वास्थ्य, मानव संसाधन और वित्तीय समाधान के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है।'

कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है और इससे 10 साल में 1.5 अरब से लेकर 1.6 अरब डॉलर तक का राजस्व प्राप्त होगा।