logo-image

बैंकिंग शेयरों में उछाल से सेंसेक्स ने बनाया नया उच्चतम रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11427 के पार

इस दौरान सेंसेक्स ने अब तक का उच्चतम रिकॉर्ड बनाते हुए 37,805.25 के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 11,427.65 अंकों का रिकॉर्ड बनाया।

Updated on: 06 Aug 2018, 05:30 PM

नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के मिलने के बाद सोमवार को देश के घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 के स्तर पर बंद हुए तो वहीं निफ्टी ने भी 26 अंक की उछाल के साथ 11,387 के स्तर को छुआ। इस दौरान हैवीवेट बैंकों ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एक्सिस बैंक के शेयर्स में तेजी देखने को मिली।

दिन भर के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल शेयरों में बढ़त से काफी समर्थन मिला। इस दौरान सेंसेक्स ने अब तक का उच्चतम रिकॉर्ड बनाते हुए 37,805.25 के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 11,427.65 अंकों का रिकॉर्ड बनाया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक पर 1600 से ज्यादा शेयरों में मजबूती देखने को मिली।

BSE में सेंसेक्स सुबह 158.54 अंकों की तेजी के साथ 37,714.70 पर खुला और 135.73 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 37,691.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,805.25 के ऊपरी स्तर और 37,643.29 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 41.59 अंकों की तेजी के साथ 16,248.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.00 अंकों की तेजी के साथ 16,899.52 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: शेयर बाजार: कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.7 अंकों की तेजी के साथ 11,401.50 पर खुला और 26.30 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 11,387.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,427.65 के ऊपरी और 11,370.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (0.98 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), वित्त (0.60 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.46 फीसदी) और वाहन (0.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियलिटी (0.59 फीसदी), स्वास्थ्य (0.42 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.34 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.28 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी) रहे।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में कंपनियों के वार्षिक नतीजों को देखते हुए लगातार निफ्टी और सेंसेक्स पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

और पढ़ें: आधार पर UIDAI की सफाई, कहा- नंबर के जरिए डेटा नहीं हो सकता चोरी, स्वार्थ के लिए फैलाई जा रही अफवाह

NIFTY की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड

06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। निफ्टी ने 11,427.65 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर को छुआ था
27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का उच्चतम रिकॉर्ड स्तर बनाया था।
26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
 
Sensex की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड
 
06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के उच्चतम रिकॉर्ड को छुआ था।
30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

(IANS इनपुटस के साथ)