logo-image

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्‍स 332 अंक चढ़ा

सुबह गिरावट के साथ खुले शेयर बाजारों में शाम तक भारी तेजी दर्ज की गई. शाम को बाजार बंद होने के वक्‍त सेंसेक्‍स में 332 अंक की तेजी दर्ज की गई.

Updated on: 13 Nov 2018, 04:00 PM

मुम्‍बई:

सुबह गिरावट के साथ खुले शेयर बाजारों में शाम तक भारी तेजी दर्ज की गई. शाम को बाजार बंद होने के वक्‍त सेंसेक्‍स में 332 अंक की तेजी दर्ज की गई. उधर रुपए में भी आज डॉलर के मुकाबले अच्‍छी तेजी दर्ज हुई. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ.

कहां से मिला सपोर्ट
रुपये में रिकवरी और बैंक व एनर्जी शेयरों में तेजी ने शेयर बाजार को आज सपोर्ट दिया. कारोबार के अंत में दोनों प्रमुख इंडेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 332 अंक मजबूत होकर 35144 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी भी 96 अंक मजबूत होकर 10579 के स्तर पर बंद हुआ.

और पढ़ें : Home Loan जल्‍द पटाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

कई शेयरों में भारी तेजी
कारोबार में आयशर मोटर में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईओसी और बीपीसीएल में 4 फीसदी और एचपीसीएल में 3 फीसदी तेजी रही. दूसरी ओर सनफार्मा में करीब 5 फीसदी गिरावट रही. टाटा मोटर्स 3.6 फीसदी टूटा. बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में अच्छी तेजी रही है. फार्मा, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर में बिकवाली रही. मंगलवार को रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 72.89 प्रति डॉलर पर खुला, जो 72.63 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ.