logo-image

शेयर बाजार में कोहराम, 800 अंक टूट कर बंद हुआ सेंसेक्‍स

डॉलर की तुलना में रुपए की ऐतिहासिक गिरावट और कच्‍चे तेल के लगातार बढ़ते दाम के चलते गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.

Updated on: 04 Oct 2018, 04:31 PM

मुम्‍बई:

डॉलर की तुलना में रुपए की ऐतिहासिक गिरावट और कच्‍चे तेल के लगातार बढ़ते दाम के चलते गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 806 अंक यानि 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 35,169 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 259 अंक यानि 2.4 फीसदी गिरकर 10,599 के स्तर पर बंद हुआ है.

अन्‍य इंडेक्‍स भी टूटे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

शेयरों की चाल
दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, हीरो मोटो, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स और ओएनजीसी 13.5-3.7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, एलएंडटी, यस बैंक और पावर ग्रिड 4.2-0.8 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.

और पढ़ें : ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु

निवेशकों के डूबे 3.39 लाख करोड़
सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट के साथ निवेशकों के एक झटके में 3.99 लाख करोड़ रुपए डूब गए. मार्केट बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 13976852.40 लाख करोड़ रह गई, जबकि बुधवार को यह 14376383.74 लाख करोड़ था. इस प्रकार से निवेशकों की वैल्‍थ करीब 3.39 लाख करोड़ रुपए कम हो गई.

रुपया 34 पैसे टूट कर बंद हुआ
गुरुवार को रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। यह 34 पैसे टूटा कर एक डॉलर के मुकाबले 73.68 के स्‍तर पर बंद हुआ। सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 73.60 के भाव पर खुला था. कुछ देर में ही रुपये में 73.76 प्रति डॉलर तक कमजोरी गहरा गई.