logo-image

भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 319 अंक नीचे खुला

शेयर बाजार में बुधवार की तेजी गुरुवार को गायब हो गई. आज सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले.

Updated on: 25 Oct 2018, 09:48 AM

मुम्‍बई:

शेयर बाजार में बुधवार की तेजी गुरुवार को गायब हो गई. आज सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. सुबह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 319 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 33,715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अन्‍य इंडेक्‍स भी दबाव में
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है.

और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्‍यू

ज्‍यादा गिरने और बढ़ने वाले शेयर
दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को, वेदांता और यस बैंक 5.8-1.4 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में आईओसी, एचपीसीएल, विप्रो, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.3-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं.