logo-image

Stock Market Live : भारी गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार का कारोबार

Stock Market Live : शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई.

Updated on: 05 Dec 2018, 10:10 AM

मुंबई:

Stock Market Live : शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. आज सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटकर 35930 के आस-पास खुला, वहीं, निफ्टी भी 10800 के करीब कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में गिरावट का मुख्‍य कारण रुपया में 20 पैसा की कमजोर शुरुआत भी रही. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 70.66 रुपए के स्‍तर पर खुला.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार

संभावित आर्थिक मंदी की चिंताओं और अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वार को लेकर अनिश्चितता के चलते ज्यादातर एशिया बाजार लाल निशान में खुले. चीन का शांघाई कम्पोजिट 1.09 फीसदी और शेनझेन 1.50 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.60 फीसदी, जापान के निक्की में 0.76, साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.83 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

रुपया 20 पैसे कमजोर हुआ
बुधवार के कारोबार में रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 70.64 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. वहीं, कारोबार के दौरान यह 20 पैसे तक कमजोर होकर 70.69 प्रति डॉलर तक पहुंच गया. मंगलवार को रुपया 70.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.