logo-image

Stock Market Live : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 157 अंक बढ़कर बंद

Stock Market Live : भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही.

Updated on: 27 Dec 2018, 04:20 PM

मुंबई:

Stock Market Live : भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और तेजी के साथ ही बंद हुए. आज सेंसेक्‍स (Sensex) 157.34 अंक बढ़कर 35807.28 अंक के स्‍तर बंद हुआ, वहीं निफ्टी (Nifty) भी 49.95 अंक बढ़कर 10779.80 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. ध्‍यान रहे कि आज सेंसेक्‍स और निफ्टी में वायदा कारोबार के एक्‍सपायरी का दिन भी था. उधर, आज डॉलर के मुकाबले रुपये में काफी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ और शाम को भी रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था.

अन्‍य इंडेक्‍स भी बढ़त

आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15218.29 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 14481.87 के स्तर पर बंद हुआ है. क्रूड की कीमतों में गिरावट का फायदा ऑयल एंड गैस सेक्टर को मिला है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 13663.33 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे करें जमा, कुछ मिनट का है प्रोसेस

बढ़ने और गिरने वाले शेयर
एनटीपीसी, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और रिलायंस में आज के गेनर्स की लिस्ट में सबसे आगे रहे. वहीं टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और डॉक्टर रेड्डीज लैब ने फिसड्डियों की अगुवाई की. इन सभी में 1.5 फीसदी तक की गिरावट आई है.

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

बैंकिंग शेयरों में दबाव
आज बैंकिंग शेयरों में दबाव दिखा जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 26878.55 के स्तर पर बंद हुआ. बैंकिंग के आलावा ऑटो, रियल्टी, मेटल और फार्मा भी आज लाल निशान में बंद हुए हैं.