logo-image

Stock Market Live : गिरावट के साथ हो रहा शेयर बाजार में कारोबार

Stock Market Live : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. हालांकि खुलने के बाद तुरंत ही यह नीचे चले गए.

Updated on: 24 Dec 2018, 11:08 AM

मुंबई:

Stock Market Live : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. हालांकि खुलने के बाद तुरंत ही यह नीचे चले गए. सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्‍स करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ और निफ्टी 20 अंक की गिरावट साथ कारोबार कर रहा था. वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबल रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ खुला.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्‍कत में

एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
सोमवार को एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. निक्केई 225 में 1.11 फीसदी की गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स 0.02 फीसदी तेजी है. हैंगशैंग 0.56 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.10 फीसदी और कोस्पी में 0.14 फीसदी गिरावट है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.05 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.26 फीसदी तेजी है. सेट कंपोजिट में 0.04 फीसदी गिरावट है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए. नैसडैक में 2 फीसदी से ज्यादा और डाउ जोंस में करीब 2 फीसदी गिरावट रही.

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

रुपया 3 पैसे कमजोर होकर खुला
सोमवार को रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 70.18 प्रति डॉलर पर खुला. इसके पहले शुक्रवार को रुपया 70.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. पिछले दिनों में क्रूड में गिरावट और बैंक और एक्सपोर्टर्स द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपये को सपोर्ट मिला है.