logo-image

Stock Market Live : शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 600 अंक टूटा

Stock Market Live : शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ करोबार शुरू हुआ.

Updated on: 21 Dec 2018, 02:45 PM

मुंबई:

Stock Market Live : गिरावट के साथ शुरू हुए शेयर बाजार दोपहर तक भारी गिरावट में आकर कारोबार करने लगे. पौने तीन बजे जहां सेंसेक्‍स 600 अंक से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 35839 अंक के स्‍तर पर का कारोबार कर रहे थे, वहीं निफ्टी 150 अंक गिरकर 10771  अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहे थे.

इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार में गिरावट के साथ करोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 36394 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी भी 10950 अंक नीचे खुला. हालांकि बाजार में बाद यह गिरावट और बढ़ गई और 10 बजे के आसपास सेंसेक्‍स करीब 350 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 69.72 रुपये के स्‍तर पर खुला.

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट
US फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने और आगे और भी बढ़ोत्तरी के संकेत दिए जाने से अमेरिकी बाजार सहित दुनियाभर के बाजारों के लिए सेंटीमेंट कमजोर हुए. अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट दिख रही है. निक्केई 225 में 1.01 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.52 फीसदी, हैंगशैंग में 0.06 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.47 फीसदी, कोस्पी में 0.17 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 1.01 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.18 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके पहले प्रमुख अमेरिकी बाजार नैसडैक 1.63 फीसदी और डाउ जोंस 1.99 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुए. प्रमुख यूरोपीय बाजारों FTSE, DAX, CAC में भी गिरावट रही है.

और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्‍टिव

रुपया 2 पैसे कमजोर होकर खुला
शुक्रवार को रुपया गिरावट के साथ खुला. कारोबार के शुरू में रुपया 2 पैसे गिरकर 69.72 प्रति डॉलर पर खुला. इसके पहले क्रूड में बड़ी गिरावट के चलते गुरूवार को रुपये में खासी मजबूती दर्ज हुई थी.