logo-image

Stock Market Live : गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 151 अंक नीचे

Stock Market Live : शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई.

Updated on: 20 Dec 2018, 10:35 AM

मुंबई:

Stock Market Live : शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 151 अंक गिरकर 36332 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ 45 अंक गिरकर खुला और 10921 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में गिरावट का कारण अमेरिकी फेड की तरफ से प्रमुख ब्‍याज दरों को बढ़ाना है. अमेरिकी फेड ने अपनी प्रमुख दरों में इस साल में चौथी बार बढ़ोत्‍तरी की है. अब अमेरिकी की प्रमुख ब्‍याज दर 2.25 फीसदी से बढ़कर 2.5 फीसदी हो गई है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 8 पैसे कमजोर होगर 70.48 रुपए के स्‍तर पर खुला.

गिरने वाले सेक्‍टर

आज शेयर बाजार में सबसे ज्‍यादा मैटल इंडेक्‍स में गिरावट आई और इसके बाद बैंकिंग और ऑटो इंडेक्‍स में गिरावट देखी जा रही है.

गिरने और बढ़ने वाले शेयर

आज वेदांता, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, जैसे शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं एशियन पेंट्स, यस बैंक, सन फार्मा जैसे शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.