logo-image

Stock Market Live : हफ्ते की तेज शुरुआत, सेंसेक्‍स 307 अंक बढ़कर बंद

Stock Market Live : शेयर बाजार में हफ्ते की तेज शुरुआत हुई.

Updated on: 17 Dec 2018, 04:18 PM

मुंबई:

Stock Market Live : शेयर बाजार में हफ्ते की तेज शुरुआत हुई. सोमवार को सेंसेक्‍स सेंसेक्स 307 अंकों की बढ़त के साथ 36,370 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 83 अंकों की मजबूती के साथ 10888 के स्तर पर बंद. वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया दिन भर मजबूत रहा. शाम को रुपया 33 पैसे मजबूती के साथ 71.55 रुपए के स्‍तर पर ट्रेड कर रहा था. 

और पढ़ें : Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण

रिलायंस सहित कई ब्लूचिप स्टॉक्स मजबूत

हैवीवेट स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 1.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.82 फीसदी, आईटीसी 1.34 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.82 फीसदी, कोल इंडिया 2.70 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.

और पढ़ें : Jio के चलते दूसरी कंपनियों ने कमाई बढ़ाने को चला ये दांव, बंद हो सकते हैं 40 करोड़ मोबाइल कनेक्‍शन

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी 50 की बात करें तो 4.20 फीसदी की मजबूती के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा. वहीं पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में 3.69 फीसदी, एचडीएफसी में 2.89 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट में 2.53 फीसदी, हिंडाल्को में 2.41 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.