logo-image

Stock Market Live : नए साल पर शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत

Stock Market Live : नए साल पर शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की है.

Updated on: 01 Jan 2019, 10:13 AM

मुंबई:

Stock Market Live : नए साल पर शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्‍स 18.24 अंक बढ़कर 36086.57 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 3.30 अंक बढ़कर 10865.10 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई. आज रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 69.69 रुपये के स्‍तर पर खुला.

टॉप गेनर

यस बैंक, सनफार्मा, एयरटेल, एक्सिस बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो और कोल इंडिया

टॉप लूजर

पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, HDFC और वेदांता

और पढ़ें : 2019 में चाहिए सरकारी नौकरी, तो जान लें इन प्रश्‍नों के सही उत्‍तर

रुपया 15 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई. आज रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 69.69 रुपये के स्‍तर पर खुला. बाद में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 69.62 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड करने लगा. डॉलर की डिमांड में कमी और बैंक और एक्सपोर्टर्स द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपये को सपोर्ट मिला है. बता दें कि पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में रुपया 7 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है.