logo-image

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से सेंसेक्‍स 468 अंक टूटा

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट के चलते सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई।

Updated on: 10 Sep 2018, 04:42 PM

मुम्‍बई:

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट के चलते सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सोमवार को रुपया 94 पैसे टूटकर 72.67 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। इसके चलते सेंसेक्स 468 अंकों की गिरावट के साथ 37,922 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 151 अंक टूटकर 11,438 के स्तर पर क्लोज हुआ।

बड़े शेयर ज्‍यादा टूटे

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.72 फीसदी टूटा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

करंट अकाउंट डेफिसिट भ्‍ाी बढ़ा

शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजहों में से एक रुपया में रिकॉर्ड कमजोरी है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.67 के ऑलटाइम लो पर आ गया है। इसके अलावा, अप्रैल-जून क्वार्टर करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) बढ़कर 1580 हजार करोड़ डॉलर हो गया है, जो पिछले साल समान क्वार्टर में 1500 करोड़ डॉलर था। वहीं  क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से बॉन्ड और रुपए पर असर पड़ा है। नवंबर 2014 के बाद 10 ईयर बॉन्ड यील्ड्स बढ़कर 8.11 फीसदी पर पहुंच गया है।

और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

सभी इंडेक्स गिरे

आज निफ्टी के लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जमकर बिकवाली दिखी। बैंक निफ्टी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 27,201.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.16 फीसदी टूटा।