logo-image

तगड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार में कारोबार, सेंसेक्‍स 101 अंक कमजोर

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्‍यादा की कमजोरी के साथ खुले।

Updated on: 10 Sep 2018, 09:52 AM

नई दिल्‍ली:

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्‍यादा की कमजोरी के साथ खुले। वहीं मिडकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आया। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।

सेंसेक्‍स में 101 अंक की गिरावट

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 11,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका

कई सेक्‍टर में बिकवाली

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही है। यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, हीरो मोटो, कोटक महिंद्रा बैंक और ओएनजीसी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं एक्सिस बैंक, इंफोसिस, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स में तेजी है।