logo-image

वॉल स्ट्रीट धराशायी, एसएंडपी 500 अप्रैल के बाद से सबसे निचले स्तर पर बंद

Stock Market Live : वैश्विक अर्थव्यवस्था में संभावित मंदी को लेकर निवेशकों की चिंता के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेज गिरावट दर्ज की गई.

Updated on: 15 Dec 2018, 09:51 AM

न्यूयॉर्क:

Stock Market Live : वैश्विक अर्थव्यवस्था में संभावित मंदी को लेकर निवेशकों की चिंता के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 496.87 अंकों यानी 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,100.51 पर रहा. एसएंडपी 500 सूचकांक 50.59 अंकों यानी 1.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,599.95 पर रहा. वहीं नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 159.67 अंकों यानी 2.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,910.66 पर रहा.

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

सबसे निचले स्‍तर पर
एसएंडपी 500 सूचकांक अप्रैल के बाद से अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर गिरकर बंद हुआ. सभी प्रमुख एसएंडपी 500 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही. स्वास्थ्य सेक्टर में 3.37 फीसदी और प्रौद्योगिकी में 2.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.