logo-image

शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 150 अंक तक टूटा निफ्टी 9120 के करीब कर रहा है कारोबार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। गिरावट के माहौल में सेंसेक्स जहां 150 अंक तक गोता लगा चुका है वहीं निफ्टी ने भी 9120 के करीब कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

Updated on: 20 Mar 2017, 02:20 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। गिरावट के माहौल में सेंसेक्स जहां 150 अंक तक गोता लगा चुका है वहीं निफ्टी ने भी 9120 के करीब कारोबार करता दिखाई दे रहा है। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब 0.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की। इस दौरान निफ्टी ने जहां 9116 तक गोता लगाया तो सेंसेक्स 29482 तक लुढ़का। 

हालांकि इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल दिख रहा है और बीएसई मिडकैप 0.39 प्रतिशत ऊपर और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।

कुमार मंगलम बिड़ला संभालेंगे वोडाफोन-आइडिया मर्जर के बाद बनी नई कंपनी की कमान, बोले- बेहद खुश और सम्मानित हूं

वहीं, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.25 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।

हालांकि फार्मा 0.38 प्रतिशत ऊपर पीएसयू बैंक 0.41 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिख रहे हैं जबकि बीएसई का पावर 0.18 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्युरेबल्स में 0.79 प्रतिशत की खरीदारी दिख रही है।

आयकर विभाग ने 448 करोड़ रुपये का कर नहीं चुकाने वालों की सूची सार्वजनिक की

दोपहर लगभग 2 बजे निफ्टी 32 अंक नीचे 9126.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो वहीं सेंसेक्स 130 अंक नीचे 29515.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र में सबसे ज़्यादा गिरावट आइडिया सेल्युलर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टीसीएस और एक्सिस बैंक के शेयरों में देखी जा रही है।

वहीं, ग्रासिम, टाटा पावर, अरविंदो फार्मा, भारती इंफ्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ल्यूपिन, एनटीपीसी और बीएचईएल के शेयरों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें