logo-image

आख़िरी घंटों में शेयर बाज़ार की शानदार वापसी, समान स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाज़ार में हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। सेंसेक्स निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुआत की और यह गिरावट लगातार गहराती गई लेकिन आखिरी घंटों में बाज़ार ने शानदार वापसी की।

Updated on: 03 Mar 2017, 05:41 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार में हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। सेंसेक्स निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुआत की और यह गिरावट लगातार गहराती गई।
लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्स ने ऊपरी स्तरों की ओर रुख करना शुरु कर दिया और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स निफ्टी समान स्तरों पर बंद होने में कामयाब रहे।

कारोबार बंद होने तक दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 37 अंकों का सुधार हुआ तो सेंसेक्स में 116 अंकों का सुधार देखा गया है। शुक्रवार को 28,827.50 के स्तर से खुले शेयर बाज़ार ने दिन में 28,716.21 का निचला स्तर छुआ जबकि 28,827.50 का सबसे ऊंचा स्तर हासिल करने में कामयाबी पाई।

जबकि 8,883.50 के स्तर से खुला एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने दिन में 8,907.10 तक का ऊंचा स्तर हासिल किया जबकि 8,860.10 तक का निचला स्तर छुआ। कारोबार की समाप्ति पर 30 शेयरों का बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स कुल 7 अंकों की गिरावट के साथ 28832 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 2 अंकों की गिरावट के साथ 8897 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 मिशन: इसरो एक और इतिहास रचने के लिए तैयार, 2018 में अंतरिक्ष में भेजेगा यान

शेयर बाज़ार में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों ने बढ़िया कारोबार किया। सुबह लाल निशान में करने वाले मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों ने बाउंसबैक किया और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी के ऊपर बंद होने में कामयाब रहे।

बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सेक्टर में रियल्टी, आईटी, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर रहे। निफ्टी रियल्टी जहां 1 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ तो आईटी 0.60%, मीडिया 0.75% , मेटल 0.66%, और फार्मा इंडेक्स 0.69% प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए ।

वहीं निफ्टी एफएमसीजी 0.61%, फाइनेंशियल सर्विसेज़ 0.70%, ऑटो 0.26% और बैंक 0.31% चढ़ कर बंद होने में कामयाब रहे।

जिन शेयरों ने बाज़ार में बढ़िया खरीददारी के ज़रिए बढ़त बनाई उनमें प्रमुख रहे - इंफ्राटेल 6.14%, हिंडाल्को 4.96%, गेल 3.53%, ग्रासिम 2.66% और रिलायंस 1.77%।

इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों में बॉश लिमिटेड 2.21%, एचडीएफसी 2.04%, अंबुजा सीमेंट 1.55%, एशियन पेंट्स 1.34% और आयशर मोटर्स 1.20% रहे।

कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें