logo-image

निफ्टी लुढ़कर 8880 पर हुआ बंद, सेंसेक्स भी 70 अंक गिरा

जीडीपी आंकड़ों से सतर्क रहे शेयर बाज़ार। उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर हुए बंद।

Updated on: 28 Feb 2017, 06:14 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव के बीच कारोबार देखने को मिला और सेंसेक्स निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 69.56 अंक नीचे लुढ़क कर 28,743.32 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 17 अंक गिरकर 8879.60 के स्तर पर बंद हुआ। 

हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़कर बंद हुआ तो वहीं, बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स भी इसी लेवल पर चढ़कर बंद हुआ।

बाज़ार में सबसे ज़्यादा दबाव ऑयल एंड गैस, आईटी और ऑटो शेयरों में दिखा। बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ। तो निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट हुई।

LIC चला डिजिटल लेन-देन की राह, एजेंटों को मिलेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

जबकि खरीददारी वाले शेयरों में पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयर ख़ास रहे। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

बीएसई का रियल्टी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है।

सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयर ग्रासिम (3.36%), बीपीसीएल (2.72%), कोल इंडिया (2.47%), टेक महिन्द्रा (1.74%), बजाज ऑटो (1.57%) रहे।

जबकि सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयर बीएचईएल (6.09%), भारती एयरटेल (3.61%), एशियन पेंट्स (2.38%), यस बैंक (2.12%), हिंडाल्को (1.96%) उछलकर बंद हुए हैं।

कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें