logo-image

IIP-CPI आंकड़ों की उम्मीद से पहले चढ़ा शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 10,000 पार

बढ़िया वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाज़ार में मंगलवार को तेज़ी के स्तरों पर कारोबार होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Updated on: 12 Sep 2017, 11:12 AM

highlights

  • रिटेल मंहगाई दर और आईआईपी के नतीजे आज 
  • शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े
  • वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी 

 

नई दिल्ली:

बढ़िया वैश्विक संकेतों के चलते और आईआईपी, रिटेल मंहगाई के नतीजें आने की उम्मीद से पहले शेयर बाज़ार में मंगलवार को तेज़ी के स्तरों पर कारोबार की शुरुआत की है।

सुबह सेंसेक्स की शुरुआत 146.99 अंकों की तेज़ी के साथ 32029.15 पर हुई जबकि निफ्टी 50.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,056.85 के स्तर पर पर खुला।

सुबह करीब 10.02 बजे 80 अंक ऊपर 31,962.66 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 23.70 अंक ऊपर 10,029.75 के स्तर पर काम कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 0.30 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। 

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी के करीब कारोबार कर रहे हैं।

नीलाम होगी सहारा की एंबी वैली, आयकर विभाग ने ठोका 24,000 करोड़ रुपये

सेक्टोरअल इंडेक्स

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर 2 फीसदी ऊपर, मेटल, मीडिया और एफएमसीजी 1 फीसदी करीब ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, फार्मा और निजी बैंक दबाव में कारोबार करते दिख रहे हैं।

ऑयल एंड गैस 1 फीसदी ऊपर तो पावर और टेलीकॉम सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

चढ़ने/गिरने वाले शेयर

जेपी एसोसिएट्स को SC ने दिया 2000 करोड़ रु जमा करने का आदेश, MD के देश छोड़ने पर लगाई रोक

टाटा स्टील साढ़े 3 फीसदी ऊपर, एसीसी, जील और बीपीसीएल 2 फीसदी ऊपर तो आईओसी 1 फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं।

इंडसइंड बैंक और सिप्ला डेढ़ फीसदी नीचे, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और भारती एयरटेल 1 फीसदी की गिरावट के साथ काम कर रहे हैं।

विदेशी बाज़ार 

अमेरिकी शेयर बाज़ार 259 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक भी 72 अंक ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा एशियन बाज़ारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी बाज़ारों में तेज़ी देखी जा रही है। 

वहीं यूरोपियन शेयर बाज़ार भी ऊंचे स्तरों पर बंद हुए है।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें