logo-image

शेयर बाजार कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 187 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 79.50 अंक कमजोर

शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 424.61 अंक की गिरावट आई और यह 1.15 प्रतिशत गिरकर 36,546.48 पर बंद हुआ था.

Updated on: 11 Feb 2019, 10:20 AM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.03 बजे 187.69 अंकों की गिरावट के साथ 36,358.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 79.50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,864.10 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.02 अंकों की मजबूती के साथ 36,585.50 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.7 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.90 पर खुला.

बता दें कि इससे पहले तेजी और स्थिरता का रुख रहने के बाद शुक्रवार को भी शेयर बाजार में फिसलन आई थी. शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 424.61 अंक की गिरावट आई और यह 1.15 प्रतिशत गिरकर 36,546.48 पर बंद हुआ. दूसरी ओर नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) के सूचकांक में भी आज के कारोबार में गिरावट आई और यह 125.80 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 10,943.60 पर बंद हुआ.

और पढ़ें- IMF ने वैश्विक आर्थिक दर को लेकर किया आगाह, कहा- कभी भी उठ सकता है 'तूफान'

गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 4.14 अंक की हल्‍की गिरावट आई थी और यह 0.01 प्रतिशत गिरकर 36,971.09 पर बंद हुआ. दूसरी ओर नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने कल के कारोबार में मामूली बढ़त बनाई थी और यह 6.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,069.40 के स्‍तर पर बंद हुआ.