logo-image

GST काउंसिल की बैठक से पहले चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर निफ्टी 10,340 करीब

शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले गुरुवार शेयर बाज़ार ने तेज़ स्तरों के साथ कारोबार की शुरुआत की।

Updated on: 09 Nov 2017, 10:59 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले गुरुवार शेयर बाज़ार ने तेज़ स्तरों के साथ कारोबार की शुरुआत की है। 

सुबह सेंसेक्स 157 अंकों की तेज़ी के साथ 33,376.62 के स्तर पर खुला था जबकि निफ्टी ने 55 अंकों की तेज़ी के साथ 10,358.65 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। 

कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है। 

वहीं, बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स भी कमोबेश इसी स्तर के करीब कारोबार करते दिख रहे हैं। 

नोटबंदी के 1 साल: राहुल गांधी बोले, जीएसटी में सुधार की ज़रूरत

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया में कुछ दबाव देखने को मिल रहा है जबकि बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, निजी बैंक और रियल्टी करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

पीएसयू बैंक डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। फिलहाल 10.49 बजे के करीब सेंसेक्स 108 अंक ऊपर 33,329.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 36 अंक ऊपर 10,339.55 के करीब कारोबार कर रहा है। 

नोटबंदी के एक साल हुए पूरे, बदलते नियमों के बीच पिसता रहा आम आदमी, मुश्किल से बीते वो दिन

बाजार में कारोबार में सबसे ज़्यादा तेज़ी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, हिंदुस्तान लीवर, यूपीएल लिमिटेड, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (करीब 2 फीसदी की बढ़त) में दिख रही है।

जबकि एचडीएफसी बैंक, ज़ील, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और गेल (1- डेढ़ फीसदी की गिरावट) के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बीजेपी विधायक ने कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें