logo-image

देश में गणेश चतुर्थी की धूम, शेयर बाज़ार की छुट्टी आज

देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार बंद है। गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाज़ारों की आज छुट्टी है।

Updated on: 25 Aug 2017, 10:57 AM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार बंद है। गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाज़ारों की आज छुट्टी है। इसके बात अगले दो दिन शनिवार रविवार की छुट्टी के बाद अब बाज़ार सोमवार, 28 अगस्त को खुलेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ और कारोबारी समाप्ति पर सेंसेक्स 28.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 31,596.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी समाट स्तरों पर 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,857.05 पर बंद हुआ था।

इंफोसिस में नंदन नीलेकणि की वापसी, बने बोर्ड के नये चेयरमैन

2000 के बाद आज आरबीआई जारी करेगा 200 रुपये का नोट