logo-image

चढ़कर लुढ़के शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 200 अंक नीचे तो निफ्टी 9990 करीब

मंगलवार को शेयर बाज़ार की बढ़िया शुरुआत के बाद मुनाफावसूली हावी हो गई और जिसके चलते शेयर बाज़ार में बढ़त के बाद गिरावट का दौर देखा जा रहा है।

Updated on: 08 Aug 2017, 12:32 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत तो हल्की बढ़त के साथ हुई लेकिन इसके बाद शेयर बाज़ार लुढ़क कर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।

कारोबार अब तक

सेंसेक्स 67.38 अंकों की मजबूती के साथ 32341.05 पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 10.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,068.35 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद शेयर बाज़ार ने बढ़त का स्तर खो दिया और जल्द ही मुनाफावसूली का माहौल देखा गया।

सुबह 10.35 पर -0.73% की गिरावट के साथ -234.85 अंक गिरकर 32,038.82 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया जबकि लगभग इसी समय पर निफ्टी में भी -0.74% की गिरावट के साथ -74.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,982.90 पर कारोबार करता देखा गया। 

नोटबंदी का असर, आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा

मिडकैप-स्मॉलकैप

छोटे मझौले शेयरों में भी तेज़ गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी लुढ़क कर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी की ज़्यादा गिरावट के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं।

सेक्टोरअल इंडेक्स

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ बाकी सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं। मेटल करीब 2 फीसदी तेज़ी के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी रियल्टी करीब 2 फीसदी गिरावट, पीएसयू बैंक 2 फीसदी नीचे, बैंक और निजी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, और आईटी 1 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। 

Flipkart ने किया 'द बिग फ्रीडम' सेल का ऐलान, मिलेगा 71 फीसदी डिस्काउंट

जबकि ऑटो, मीडिया और फार्मा में आधा फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। बीएसई ऑयल एंड गैस 2 फीसदी, पावर 2 फीसदी और टेलीकॉम 1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 

बढ़ने/गिरने वाले शेयर

तेज़ी वाले शेयरों की बात करें तो सबसे ज़्यादा तेज़ी हिंडाल्को साढे 4 फीसदी, वेदांता साढ़े 3 फीसदी, टाटा स्टील 3 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर 0.70 फीसदी और गेल 0.30 फीसदी के शेयरों में देखी जा रही है।

वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंफ्राटेल करीब 4 फीसदी, बीपीसीएल 3 फीसदी, आईओसी करीब 3 फीसदी , एसबीआई ढाई फीसदी और एनटीपीसी करीब ढाई फीसदी के शेयरों में सबसे तेज़ गिरावट दर्ज की जा रही है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें