logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 404 अंकों की तेजी

निफ्टी 131.10 अंकों की तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ.

Updated on: 20 Feb 2019, 06:40 PM

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 403.65 अंकों की तेजी के साथ 35,756.26 पर और निफ्टी 131.10 अंकों की तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 212.32 अंकों की तेजी के साथ 35,564.93 पर खुला और 403.65 अंकों या 1.14 फीसदी तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,797.11 के ऊपरी स्तर और 35,469.49 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 125.78 अंकों की तेजी के साथ 13,992.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.66 अंकों की तेजी के साथ 13,272.40 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.1 अंकों की तेजी के साथ 10,655.45 पर खुला और 131.10 अंकों या 1.24 फीसदी तेजी के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,752.70 के ऊपरी और 10,646.40 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें धातु (2.99 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.24 फीसदी), तेल और गैस (2.19 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.78 फीसदी) और ऊर्जा (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे.