logo-image

बाजार खुलते ही 34 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, पहली बार निफ्टी 10,500 के रिकार्ड स्तर पर खुला

तीन दिनों के लंबे वीकेंड के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार ने खुलते ही रिकॉर्ड स्तर को छू लिया।

Updated on: 26 Dec 2017, 11:23 AM

नई दिल्ली:

तीन दिनों के लंबे वीकेंड के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार ने खुलते ही रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। घरेलू बाजार में निफ्टी ने पहली बार 10,500 का आंकड़ा छुआ, जबकि सेंसेक्स 34,000 के ऊपर पहुंचा है।

निफ्टी ने 10,515.1 का नया उच्चतम स्तर बनाया है, जबकि सेंसेक्स 34,005.4 तक पहुंचने में कामयाब रहा।

कारोबार की शुरुआत के महज एक मिनट बाद 9:16 पर सेंसेक्स 60.81 अंक यानी 0.18% तेज होकर 34,001.11 पर पहुंच गया जबकि 7.30 पॉइंट्स यानी 0.07% की मजबूती से निफ्टी 10,500.30 पर कारोबार कर कर रहा था।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 596 शेयरों ने मजबूती प्राप्त की जबकि 163 शेयर टूट गए। हालांकि 81 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: 2018 में 7 फीसदी होगी GDP, खेती-किसानी पर झुका होगा आम बजट : एसोचैम

इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, बीएचईएल, टाटा पावर, ओएनजीसी, वेदांता, जी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज 1.5-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ल्युपिन, विप्रो और एचडीएफसी बैंक 1.5-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।

वहीं अन्य एशियाई देशों के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार का मिलाजुला रुख देखने को मिला।

और पढ़ें: नोटबंदी और GST के झटके से उबरी अर्थव्यवस्था, 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP