logo-image

बजट को शेयर बाज़ार की सलामी, ऐलान के बाद 400 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 8680 के पार

बजट 2017 के बाद सेंसेक्स निफ्टी में ज़बरदस्त उछाल, सेंसेक्स 400 अंक पार निफ्टी भी 80 अंक ऊपर।

Updated on: 01 Feb 2017, 02:33 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल आया है। बीएसई सेंसेक्स में जबरदस्त 400 अंकों की तेजी आई है वहीं 30 शेयरों वाले निफ्टी में भी 150 से अधिक अंकों की तेजी आई है।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टर में मजबूती का रुख बना हुआ है। जिसमें रियलिटी (3.36 फीसदी), वित्त (2.09 फीसदी), बैंकिंग (2.00 फीसदी), एफएमसीजी (1.53 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक (4.26 फीसदी), एसबीआई बैंक (3.38 फीसदी), एचडीएफसी (3.03 फीसदी), गेल (3.02 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (2.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बजट को लेकर बाजार शुरुआत में आशंकित था। यही वजह रही कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बजट से पहले हालांकि बाजार हरे निशान में खुले लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स लाल निशान में चला गया।

बाद में बजट पेश किए जाने के बाद बाजार सकारात्मक कारणों से तेजी से उछला। फिलहाल बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। हालांकि ट्रंप की नीतियों की वजह से आईटी इंडस्ट्री दबाव में दिख रहा है। 

और पढ़ें- बजट पेश, जानिए किसने क्या कहा बजट पर

और पढ़ें- 5 लाख की आमदनी पर इनकम टैक्स में 50 फीसदी तक की कटौती