logo-image

शेयर बाज़ार में खरीददारी का माहौल, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर निफ्टी 9940 पार

बढ़िया ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाज़ार ने तेज़ स्तरों पर शुरुआत की और सेंसेक्स सुबह 76.77 अंक ऊपर 31,738.74 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 29.65 अंक ऊपर 9,945.85 के स्तर पर खुला है।

Updated on: 07 Sep 2017, 10:21 AM

नई दिल्ली:

बढ़िया ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाज़ार ने तेज़ स्तरों पर शुरुआत की और सेंसेक्स सुबह 76.77 अंक ऊपर 31,738.74 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 29.65 अंक ऊपर 9,945.85 के स्तर पर खुला है।

इस बीच छोटे मझौले शेयरों में बढ़त के स्तरों पर कारोबार होता हुआ दिख रहा है। मिडकैप 100 इंडेक्स 0.40 फीसदी ऊपर तो स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.70 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।

शेल कंपनियों के डायरेक्टर पर मोदी सरकार का डंडा, खाते से पैसा निकालने की कोशिश की तो जाना होगा जेल

निफ्टी बैंक 0.30 फीसदी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, निजी बैंक 40 फीसदी ऊपर, रियल्टी करीब 1 फीसदी, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा 20 फीसदी कारोबार कर रहे हैं। 

बीएसई ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते नज़र आ रहे हैं।

क्या McDonald के 169 आउटलेट्स होंगे बंद? करार का आखिरी दिन आज

सबसे ज़्यादा तेज़ी आईबुलहाउसिंग फाइनेंस करीब 3 फीसदी ऊपर, आयशर मोटर्स 2 फीसदी, अदानी पोर्ट्स डेढ़ फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ रेड्डीज़ 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 

वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट टाटा मोटर्स डीवीआर, बीपीसीएल डेढ़ फीसदी, ऑरोबिंदो फॉर्मा, एचडीएफसी और सिप्ला करीब 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें