logo-image

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में 23 तो सेंसेक्स में 60 अंकों की बढ़त

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.18 बजे 108.93 अंकों की बढ़त के साथ 28,870.52 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,938.45 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 22 Feb 2017, 11:15 AM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.18 बजे 108.93 अंकों की बढ़त के साथ 28,870.52 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,938.45 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.81 अंकों की मजबूती के साथ 28,822.40 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,931.60 पर खुला।

यह भी पढ़ें- VIDEO: RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी का ऐलान '99 रुपए में एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप देंगे'

रिलायंस जियो के 10 करोड़ से अधिक कस्टमर्स होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जियो आगे भी अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता डेटा प्लान देता रहेगा। जिसका सीधा असर मंगलवार की बाजार के रुख में देखने को मिला था और बुलिश ट्रेड पर बाज़ार में रिकवरी देखी गई। जिसका असर बुधवार को भी देखने को मिला।