logo-image

शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर, सेंसेक्स में 29000 के स्तर पर कारोबार

लगातार दूसरे दिन शेयर बाज़ार में बढ़त का दौर जारी है। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 8992.5 तक का स्तर छूने में कामयाब रहा और सेंसेक्स भी 29000 पार कर कारोबार कर रहा है।

Updated on: 02 Mar 2017, 01:09 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार में लगातार दूसरे दिन तेज़ी का माहौल देखा जा रहा है। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 8992.5 तक का स्तर छूने में कामयाब रहा है और सेंसेक्स भी 29000 पार कर कारोबार कर रहा है। 

कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 29145.62 तक के स्तर को छू लिया है। दोपहर 12.40 के करीब सेंसेक्स 50 अंक ऊपर 29035 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 13 अंक ऊपर 8958 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।

तेज़ी के माहौल में सेंसेक्स-निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। इससे पहले सुबह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 132.89 अंकों की शानदार तेज़ी के साथ 29117 के स्तर पर खुला जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 50 की शुरुआत 37.05 अंक ऊपर 8,982.85 के स्तर पर हुई।

बैंकों से कैश लेन-देन महंगा, सिर्फ 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री, 5वें से देना होंगा 150 रु की फीस

हालांकि गुरुवार को शेयर बाज़ार के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिखाई दे रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है जबकि निफ्टी का मिडकैप का 100 इंडेक्स भी इतनी गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

वहीं, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.34 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दे रही है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक लाल निशान में 0.8% गिरकर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि एफएमसीजी 0.51%, फार्मा 0.84%, रियल्टी 2.0% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

महंगाई का डोज़, बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर 86 रुपये हुआ महंगा

जबकि ऑटो, आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी जा रही है।

निफ्टी के सबसे ज़्यादा बढ़त के साथ टाटा मोटर्स 3.48%, टाटा मोटर्स डीवीआर 3.13%, अल्ट्रा सेमको 2.87%, हीरो मोटोकॉर्प 2.26% बजाज ऑटो 2.18% की बढ़िया ख़रीददारी दिखाई दे रही है।

जबकि नुकसान वाले शेयरों में आइडिया 3.00% सन फार्मा 2.47%, बीपीसीएल 2.34%, अदानी पोर्ट्स 1.39%, डॉ रेड्डी 1.31% में गिरावट देखी जा रही है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें