logo-image

शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख़, सेंसेक्स 29000 से फिसला तो निफ्टी ने भी गवांई बढ़त

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने कमाई बढ़त मंगलवार को खोती दिखाई दे रही है। शेयर बाज़ार ने तेज़ी के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की लेकिन जल्द ही बाज़ार ने बढ़त गवां दी और निचले स्तरों पर कारोबार करते दिखाई दिए।

Updated on: 07 Mar 2017, 01:14 PM

नई दिल्ली:

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने कमाई बढ़त मंगलवार को खोती दिखाई दे रही है। हालांकि सुबह शेयर बाज़ार ने तेज़ी के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की लेकिन जल्द ही बाज़ार ने बढ़त गवां दी और बाज़ार निचले स्तरों पर कारोबार करते देखे जा रहे हैं।

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 43 अंकों की बढ़त के साथ 29092.16 के स्तर पर खुला जबकि एनएसई बेंचमार्क के निफ्टी ने 143 अंकों की बढिया शुरुआत के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 8977 के स्तर पर खुला।

लेकिन बाज़ार खुलने के करीब 15 मिनट बाद ही निफ्टी लाल निशान में आ गया और सुबह 9.25 पर 8955 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। अंतर्राष्ट्रीय कमज़ोर संकेतों का शेयर बाज़ार पर असर दिखाई दे रहा है और बाज़ार में दबाव का माहौल दिख रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व दरों में बढ़ोतरी की संभावना का डर शेयर बाज़ार को डरा रहा है जिसके चलते सोमवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाज़ार गिरकर बंद हुए। गौरतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की बैठक 14-15 मार्च को होनी तय है।

जानकार इस बैठक में दरें बढ़ने की संभावना जता रहे हैं। इसके कारण शेयर बाज़ार भी दबाव में कारोबार करते दिख रहे है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स इतनी ही अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नज़र आ रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.10 प्रतिशत के साथ गिरकर कारोबार करता दिख रहा है।

इसके अलावा सेक्टोरअल इंडेक्स में सभी प्रमुख ऑटो 0.33%, बैंक 0.27%, एफएमसीजी 0.43%, निफ्टी मेटल 1.63%, फार्मा 0.38%, पीएसयू बैंक 0.64%, प्राइवेट बैंक 0.29%, और रियल्टी इंडेक्स 0.25% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

निफ्टी के आईटी और मीडिया सेक्टर में कुछ राहत देखी जा रही है। आईटी इंडेक्स 0.24% जबकि मीडिया इंडेक्स 0.08% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई ऑयल एंड गैस सेक्टर में 0.22% की बढ़त देखी जा रही है।

इसके अलावा पावर 0.38%, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स 0.80%, कैपिटल गुड्स 0.21% में तेज़ी के साथ कारोबार हो रहा है। तो सबसे ज्यादा गिरावट बेसिक मेटेरियल्स 0.61%, फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स 0.36%, हेल्थ केयर 0.42% और टेलिकॉम 0.78% के साथ कारोबार हो रहा है।

निफ्टी के टॉप 5 मुनाफा कमाने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 1.29%, बीपीसीएल 1.27%, ओएनजीसी 1.03%, टीसीएस 0.98% और टाटा पावर 0.97% देखे जा रहे हैं। वहीं निफ्टी के मुनाफावसूली टॉप 5 शेयरों हिंडाल्को 3.26%, टाटा स्टील 2.17%, एक्सिस बैंक 1.38%, यस बैंक 1.26% और इंफोसिस 1.25% में देखी जा रही है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें